कंप्यूटर
- कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो यूजर द्वारा दी जाने वाली कमांड्स को प्रोसेस करके ,यूजर को आउटपुट प्रदान करता है।
- आसान शब्दों में कहे तो , “कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जो यूजर द्वारा दी जाने वाली कमांड्स को इनपुट के रूप मैं लेता है और प्रोसेसिंग की प्रिकिया के बाद यूजर को आउटपुट प्रदान करता है “।
॰कंप्यूटर का पूरा नाम :
1.Common (कॉमन)
2.Operating (ऑपरेटिंग)
3.Machine (मशीन)
4.Particular (पर्टिकुलर)
5.Used for (यूज्ड फॉर)
6.Technical & (टेक्निकल और)
7.Education (एजुकेशन)
8.Research(rear
टाइप्स ऑफ़ कंप्यूटर्स :
1.पी.सी (पर्सनल कंप्यूटर )
- पर्सनल कंप्यूटर एक डिजिटल कंप्यूटर है ।जो आम तौर पर यूजर अपने निजी कामों के लिए उपयोग करता है जैसे कि गेम्स खेलना ,इंटरनेट पर समय बित्तित करना ,ऑफिस वर्क करना तथा अन्य कार्यो के लिए किया जाता है ।

2.मोबाइल फ़ोन
- मोबाइल फ़ोन एक वायरलेस उपकरण है ।जिसे सेल्युलर फ़ोन के नाम से भी जाना जाता है ।मोबाइल फ़ोन एक टच सक्रीन डिवाइस है ।जिसका उपयोग संदेश भेजने के लिए ,गेम्स खेलने के लिए ,आपसी संचार के लिए ऑनलाइन काम करने के लिए तथा अन्य कामो के लिए किया जाता है ।

3.टैबलेट
- टेबलेट भी मोबाइल फ़ोन की तरह ही एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है । इसमें मोबाइल फ़ोन के मुक़ाबले बड़े साइज दी डिस्प्ले होती है जिसके मदद से यूजर का काकम समय में हो जाता है ।

4.लैपटॉप
- लैपटॉप एक पोर्टेबल डिवाइस है ।आम तौर पर इसका इस्तेमाल ऑफिस के कामो के लिए किया जाता है ।लैपटॉप मैं कई तरह के ऑप्टेटिंग सिस्टम हो सकते है जैसे की :
- विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम
- लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम
- यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम

5.मैकबुक
- मैकबुक भी लैपटॉप की तरह ही एक पोर्टेबल डिवाइस है ।मैकबुक ऐपल कंपनी द्वारा बनाया गया लैपटॉप कंप्यूटर है ।जिसमे एक शक्तिशाली ऑपरेटिंग सिस्टम (macOS) का उपयोग होता है।
