What is RAM?रैंडम एक्सेस मेमोरी क्या है ?
RAM का पूरा नाम रैंडम एक्सेस मेमोरी है ।यह एक टेम्पररी मेमोरी है । यानी की इसमें यूजर द्वारा स्टोर किया ज्ञ डेटा डिवाइस बंद होने पर मिट जाता है ।साधारण शब्दों मैं कहे तो कंप्यूटर के बंद होने पर यूजर का डेटा मिट जाता है ।
उधारण के तोर पर यदि कोई यूजर कंप्यूटर पर फोटो एडिट कर रहा है तो वह हार्ड डिस्क से RAM मैं आ जाती है ।एडिटिंग पूरी करने और सेव करने के बाद भी वह हार्ड डिस्क (RAM) मैं ही स्टोर होती है ।कंप्यूटर के बंद होने के बाद यूजर द्वारा किया गया एडिटिंग का कम पूरी तरह से मिट जाएगा ।
RAM के प्रकार :
RAM आमतौर पर दो प्रकार की होती है ।
- SRAM
- DRAM
1.SRAM

SRAM का पूरा नाम स्टेटिक रैंडम एक्सेस मेमोरी है ।SRAM में डेटा को स्टोर करने के लिए ट्रांजिस्टर का उपयोग किया जाता है ।SRAM, DRAM के मुक़ाबले में महँगी होती है । इसकी स्पीड DRAM के मुक़ाबले काफ़ी तेज होती है ।यह कंप्यूटर की कैश मेमोरी के रूप में उपयोग होती है ।
2.DRAM

DRAM का पूरा नाम डायनमिक रैंडम एक्सेस मेमोरी है।DRAM में डेटा को स्टोर करने के लिए केपेसिटर का उपयोग किया जाता है ।DRAM की स्पीड धीमी ,सस्ती और ज़्यादा स्टोरेज क्षमता वाली होती है ।यह कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी के रूप में उपयोग होती है ।
RAM कैसे काम करती है?
- जब आप कोई प्रोग्राम खोलते हैं, तो CPU उसे हार्ड डिस्क/SSD से RAM में लोड करता है।
- RAM से डेटा एक्सेस करना हार्ड डिस्क से कई गुना तेज़ होता है।
- जैसे-जैसे आप प्रोग्राम में बदलाव करते हैं, वे अस्थायी रूप से RAM में स्टोर रहते हैं।
- सेव करने पर यह डेटा स्टोरेज डिवाइस में वापस चला जाता है।